जयपुर। उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर मंगलवार सुबह गाड़ी संख्या 11078, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण पूरे दिन रेल यातायात प्रभावित रहा। इस लाइन से होकर गुजरने वाली उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की 4 गाडिय़ां रद्द कर दी गई।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि जम्मूतवी-अजमेर के बीच संचालित पूजा एक्सप्रेस, लुधियाना-हिसार के बीच संचालित पैसेंजर गाडिय़ों का संचालन रद्द रहा।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 54605 सादुलपुर-लुधियाना पैसेंजर हिसार-लुधियाना के मध्य आंशिक रद्द रही। गाड़ी संख्या 54633, सिरसा-लुधियाना पैसेंजर हिसार-लुधियाना के मध्य, गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस भटिण्डा-अमृतसर के बीच, गाड़ी संख्या 54601, हिसार-अमृतसर पैसेंजर गिल-अमृतसर के बीच, गाड़ी संख्या 54603 हिसार-लुधियाना पैसेंजर जाखल-लुधियाना के बीच आंशिक रद्द रही।
इसी प्रकार रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा का कपासन स्टेशन पर ठहराव की अवधि में दिसंबर 2016 तक विस्तार करने का निर्णय किया है।