बेंगलुरु। रायचुर जिले के लिंगसगुरु Lingasugur पुलिस स्टेशन क्षेत्र में चार युवकों की दम घुटने से मौत होने की बात सामने आई है।
यह घटना तब घटी जब चारों युवक एक कमरे में सोए थे और रातभर जनरेटर चलता छोड़ दिया। जिससे कमरे में धुआं(कॉर्बन डाई ऑक्साइड) भर गया और सभी की मौत हो गई। जबकि उनके साथ सोए पांचवे शख्स की हालत खराब है, वह अस्पताल में जीवन-मृत्यु के बीच जंग लड़ रहा है।
मरने वाले युवकों की पहचान अडप्पा, मौलाली, मंजुनाथ और शशिकुमार के रूप में हुई है। ये सभी एक शादी समारोह में शामियाना लगाने का काम देख रहे थे। ऐसे में काम करने के बाद थकने पर ये कमरे में आराम करने गए।
तभी बिजली कट होने पर इन्होंने जनरेटर चलाया और सो गए। इसके बाद ही इनकी मौत हुई। इस पूरे मामले में लिंगसागुरु पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढें
शादी का झांसा देकर रेप संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
मध्यप्रदेश : भोपाल में टीचर ने 11 साल की छात्रा से किया रेप
सेक्स क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप, एनआरआई अरेस्ट