वलसाड। वलसाड के वाघलधारा गाव मे वाडी फडीया से गतरात्रि चौथा तेदूआ पिंजरे में कैद होने से गांव वालों ने राहत की सांस ली है। उधर, अभी एक और तेंदूए के होने की शंका से लोगों में भय व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार वाघलधारा गांव के वाडी फडीया में पिछले एक माह से तेंदूओं का आतंक बढ़ गया था। ये तेंदूए गांव से पालतू जानवर जानवरों का शिकार कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
विभाग ने एक माह पहले गांव के समीप ही पिंजरा रखवा दिया। शुरुआत में एक तेंदुआ पकड़ में आया। इसके बाद भी घटनाएं होती रही तो विभाग ने फिर पिंजरा रखवाया और एक ओर तेंदुआ दबोचा गया। इसी तरह चार तेंदूए अब तक पकडे जा चुके हैं।
चार तेंदुओं के पकड़े जाने के बाद भी ग्रामीणों में भय व्याप्त है, उनका कहना है कि क्षेत्र में अभी ओर तेंदूए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तेंदूए परिवार समेत बसेरा किए हुए हैं इसलिए उन्होंने विभाग से पिंजरा लगाए रखने की मांग की है।
मालूम हो कि वाडी फडीये में तेंदुओं के आतंक के चलते ग्रामीण शाम होने से पहले ही अपने घरों में दुबक जाते हैं। बहुत जरूरी होने पर कहीं आने जाने के लिए बंद वाहनों का उपयोग करते हैं।