नई दिल्ली। फॉरेन पोर्टफोलियों इन्वेटर्स (एफपीआई) ने बाजार ने 3.35 अरब डॉलर दिसम्बर माह में निकाले। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 23 हजार करोड़ रुपए होती है।
जानकारों की मानें तो ये हाल ही में यूएस में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने का असर है। जानकारी के मुताबिक एफपीआई ने तकरीबन 3750 करोड़ रुपए इक्विटी से और 19 हजार करोड़ रुपए डेब्ट मार्केट से निकाले।
इस तरह वित्तीय बाजार से फॉर्रेन पोर्टफोलियो निवेशक दिसम्बर माह में 3.35 अरब अमेरिकी डॉलर निकाल चुके है। जानकार इसके लिए हाल ही में अमरीकी वित्तीय बाजार में हुए परिवतर्न को भी जिम्मेदार मान रहे हैं।
फेडरल रिजर्व ने 16 दिसम्बर को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और ब्याज दर 0.50 फीसदी से बढ़ाकर 0.75 फीसदी कर दी थी। फेरडल रिजर्व ने ये फैसला एफओएमसी की बैठक के बाद लिया था।
फेडरल रिजर्व के इस फैसले के पीछे हाल ही महीनों में अमरीकी अर्थव्यवस्था में रोजगार और महंगाई को लेकर आए बेहतर संकेत थे।