पेरिस। फ्रांस में अति दुबली फैशन मॉडलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून प्रभाव में आ गया है।
केटी प्राइस ने समुद्र तट पर टॉपलेस तस्वीरें खिंचवाई
शुक्रवार को प्रभावी हुए इस कानून के अनुसार मॉडलों को किसी चिकित्सक से विशेष तौर पर बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) सहित संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य को प्रमाणित करने वाला एक प्रमाण-पत्र देना होगा। बीएमआई किसी की ऊंचाई के अनुपात में उसके वजन का पैमाना होता है।
लुक और वजन को लेकर मैने झेली बहुत आलोचना : विद्या बालन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य खाने के विकार और सौंदर्य के दुर्गम आदर्शो से लड़ना है। इस कानून को तोड़ने वाले नियोक्ताओं को 75,000 यूरो 82,000 डॉलर तक जुर्माना और छह माह तक की जेल हो सकती है।
ब्यूटी मार्केट में नया ट्रेंड ‘बैम्बू फेशियल’
कम वजन के मॉडलों पर प्रतिबंध लगाने वाला फ्रांस अकेला देश नहीं है, बल्कि इटली, स्पेन और इजरायल में भी इस तरह का कानून लागू है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में अरुचि के शिकार 30,000 से 40,000 लोगों के बीच 90 प्रतिशत महिलाएं हैं।