पेरिस। आतंकवादी खतरों के बावजूद भी फ्रांस में तय समय पर यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैम्पियनशिप का आयोजन 10 जून से 10 जुलाई तक फ्रांस में होगा।
ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए फ्रांस के राजनेताओं ने इस बात पर जोर डाला कि इस चैम्पियनशिप में न ही किसी प्रकार की देरी होगी और न ही इसे रद्द किया जाएगा।
समाचार पत्र ‘एल एक्विपे’ को दिए अपने बयान में फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स और खेल सचिव थिएरी ब्रेलार्ड ने कहा कि शुरुआत से ही आतंकवादी खतरों पर ध्यान दिया जा रहा है और वह आश्वस्त हैं कि यूईएफए इस समारोह को रद्द नहीं करेगा।
वाल्स ने रेडियो स्टेशन ‘यूरोप1’ को बताया कि यूरो 2016 का रद्द होना बहुत बड़ी हार होगी और इसका आयोजन आतंकवाद को दिए जाने वाले जवाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। वाल्स ने कहा कि ‘अभूतपूर्व लामबंदी’ से किसी भी आतंकवादी खतरों से निपटा जाएगा।