पेरिस। फर्जी नौकरी घोटाला के उजागर होने के बावजूद कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार फ्रांस्वा फिल्लोन ने रविवार को जोर देकर कहा कि वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी नहीं छोड़ेंगे, जबकि पार्टी वैकल्पिक योजना पर विचार कर रही है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
फिल्लोन ने टीवी चैनल फ्रांस2 से कहा कि मुझको उम्मीदवारी छोड़ने के लिए मजबूर करने का अधिकार किसी को नहीं है। यह पार्टी तय नहीं करेगी। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष या प्राइमरी के पूर्व उम्मीदवार मेरे बारे में निर्ण य नहीं लेंगे। पर्दे के पीछे कुछ नहीं होगा। फ्रांस की जनता तय करेगी।
विदित हो कि राष्ट्रपति के चुनाव से 50 दिनों पहले कुछ लोगों के पार्टी छोड़ने से कंजर्वेटिव उम्मीदवार का चुनाव प्रचार पटरी से उतर गया है और वह अपना घर दुरुस्त करने में लग गए हैं।
उधर, घोटला उजागर होने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ प्रमुख ने फिल्लोन को अपना समर्थन स्थगित कर दिया है और वैकल्पिक योजना पर विचार कर रहे हैं।