Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
frank Walter Steinmeier elected as Germany's president
Home World Europe/America फ्रांक वाल्टर स्टाइनमायर जर्मनी के नए राष्ट्रपति बने

फ्रांक वाल्टर स्टाइनमायर जर्मनी के नए राष्ट्रपति बने

0
फ्रांक वाल्टर स्टाइनमायर जर्मनी के नए राष्ट्रपति बने
frank Walter Steinmeier elected as Germany's president
frank Walter Steinmeier elected as Germany's president
frank Walter Steinmeier elected as Germany’s president

बर्लिन। जर्मनी के पूर्व विदेश मंत्री 61 वर्षीय फ्रांक वाल्टर स्टाइनमायर जर्मनी के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। स्टाइनमायर दो बार देश के विदेश मंत्री रह चुके हैं और इस पद पर कुल आठ साल तक रह चुके हैं।

जर्मनी में राष्ट्रपति का पद औपचारिक माना जाता है, लेकिन विदेशों में वे देश का प्रतिनिधत्व करते हैं और नैतिक दृष्टि से यह पद महत्वपूर्ण माना जाता है।

स्टाइनमायर वर्तमान राष्ट्रपति योआखिम गाउक की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। 77 वर्षीय गाउक ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देकर दूसरे कार्यकाल की उम्मीदवारी से इंकार कर दिया था।

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान स्टाइनमायर ने ट्रंप को नफरत फैलाने वाला बताया था और वाशिंगटन के साथ चुनौतीपूर्ण संबधों की आशंका जताई थी।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने स्टाइनमायर को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और उनके सुविधानुसार रूस आने के लिए आमंत्रित किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार क्रमलिन ने एक बयान जारी कर कहा है कि द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर रूस जर्मनी रचनात्मक वार्ता के लिए तैयार है।