इंदौर। नई विदेशी कार बताकर पुरानी कार व्यापारी को बेचने के मामले में पलासिया पुलिस ने सांघी ब्रदर्स के मैनेजर के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
करीब 10 माह पूर्व की गई शिकायत पर पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई की। आरोप है कि व्यापारी को 73 लाख रुपए में पुरानी कार टिका दी गई।
पलासिया पुलिस के अनुसार मनोरमा गंज स्थित सांघी ब्रदर्स के मैनेजर नदीम पिता सलीम खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
सियागंज के व्यापारी फैजल पिता इब्राहिम ने 17 फरवरी को सांघी ब्रदर्स से 73 लाख रुपये कीमत की रेंजरोवर कंपनी की डिसकवर कार खरीदी थी।
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में फैजल ने बताया था कि जो कार उसे वर्ष 2016 का मॉडल बताकर बेची गई, बाद में इसके बारे में पता चला कि यह मॉडल 2015 का है।
कार खरीदी के समय कंपनी के द्वारा उसे कोई बिल या अन्य दस्तावेज भी नहीं दिए गए थे। पुराना मॉडल होने की शिकायत लेकर जब फैजल सांघी ब्रदर्स पहुंचा तो उसे जवाब भी नहीं दिया।
इस पर 10 माह पूर्व की गई, शिकायत की जांच के बाद कल पुलिस ने मैनेजर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया।