Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर रविवार को - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर रविवार को

बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर रविवार को

0
बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर रविवार को

बिजयनगर/अजमेर। लायन्स क्लब बिजयनगर, लियो क्लब बिजयनगर व धनोपिया परिवार द्वारा मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के साथ मिलकर कुमारी रश्मि धनोपिया की स्मृति में रविवार 24 सितम्बर को बिजयनगर में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।

श्री माहेश्वरी सेवा सदन बरल रोड बिजयनगर में आयोजित होने वाले शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यदायित्व सौंपे गए हैं। शिविर में आसींद, भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, हुरड़ा, सहित मसूदा, भिनाय, बांदनबाड़ा, बिजयनगर आदि तहसीलों के करीब 25 से 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पीड़ितों के परामर्श लाभ लेने पहुंचने की संभावना है।

शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा। प्रातः 9ः30 बजे से पंजीयन शुरू कर दिया जाएगा।शिविर संयोजक लायन सुधीर गोयल ने बताया कि इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ईसीजी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, डाॅ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीरसिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा तथा बाल एवं शिशु सर्जन डाॅ महेन्द्र जांगिड़, एवं फिजीशियन सुनील अग्रवाल ने अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे।

शिविर में बाल एवं शिशुु सर्जन भी खास तौर पर बच्चों के जन्मजात विकार व विकृति रोग निवारण के लिए उपलब्ध रहेंगे।