जयपुर। राज्य में दिन-प्रतिदिन कड़ाके की सर्दी का पड़ रही है और बर्फबारी का असर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ गया है। जिसके कारण शेखावटी में पारा जमा बिंदू पर है, तो राजधानी सर्दी के कारण कांप उठी है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। तापमान लुढ़कन के कारण अब मैदानी इलाकों में बर्फ जमने लगी है तो सर्दी से जनजीवन पूरी तरह ठहर चुका है।
सड़क किनारे रहने वालों के लिए अलावा भी राहत नहीं दे पा रहा है। दिन में ही सर्दी के तल्ख तेवरों के सामने धूप भी बेअसर रही।
प्रदेश में सर्दी असर के कारण लोगों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। दिन बदले मौसम में बूढ़ों व बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अभी तक राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। आज सुबह से ही बर्फीली हवाएं नश्तर की तरह चुभ रही है।
राजधानी में शाम के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है तो सुबह भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम दिखाई देती है। सीकर जिले में उत्तरी हवाओं व कश्मीर में बर्फबारी का असर जिले में बरकरार है।
मंगलवार को भी जिले में पारा जमाव बिंदू से नीचे रहा। जिले में हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी के चलते लोग बेहाल रहे। जिले में तापमान मंगलवार सुबह मानइस एक डिग्री दर्ज किया गया है।
वहीं जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।