लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया शहर में 39 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि कोरी अली मुहम्मद नामक अफ्रीकी-अमरीकी व्यक्ति के बारे में माना जा रहा है कि उसने पिछले सप्ताह शहर में एक सराय के बाहर एक सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी थी। सुरक्षाकर्मी की अस्पताल में मौत हो गई थी।
पुलिस प्रमुख जेरी डयेर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कि पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान मोहम्मद ‘अल्लाहो अकबर’ का नारा लगा रहा था।
डयेर ने कहा कि यह कहना जल्दीबाजी होगा कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी है अथवा नहीं, डयेर के मुताबिक, मुहम्मद ने संकेत दिए थे कि वह गोरे लोगों और सरकार से घृणा करता है। अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद के खिलाफ हत्या के चार और हत्या के प्रयास के दो मामले चलाए जाएंगे।