नई दिल्ली। फ्यूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को अपना पहले हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा-इंस्टैक्स स्क्वायर एसक्यू10 लांच किया। इसके अलावा कम्पनी ने चार नए मिररलेस कैमरे लांच किए। कम्पनी ने एक्सटी20, एक्स100एफ, एक्सए10 और एक्सए3 के साथ बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाई।
कम्पनी का मानना है कि पेशेवर फोटोग्राफर्स और फोटोग्राफी की पसंद रखने वालों के बीच उ उसके नए कैमरे समान रूप से लोकप्रिय होंगे। गुरुवार को लांच किए गए सभी कैमरे जुलाई की शुरुआत से बाजार में उपलब्ध होंगे।
नए उत्पादों के लांच के अवसर पर फ्यूजीफिल्म इंडिया के प्रबंध निदेशक यासुनोबू निशियामा ने कहा कि हम अपने इंस्टैक्स और एक्स सीरीज के कैमरों को पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं।
हमने एसक्यू10 का निर्माण स्क्वायर फारमेट में फोटो लेने के शौकीन लोगों की मांग के ध्यान में रखते हुए अपने नए हाइब्रिड कैमरे को बनाया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे नए उत्पादों को पसंद किया जाएगा।
कम्पनी ने हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा एसक्यू10 की कीमत 22,999 रुपए रखी है। इसी तरह मिररलेस इंटरचेंजेबल लेंस कैमरा एक्स-टी20 की कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। इस कैमरे से 4के वीडियो बनाया जा सकता है और इसकी क्षमता 24.3 मेगापिक्सल की है।