सिरोही। गणतंत्र दिवस से पहले अरविन्द पेवेलियन में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च मास्ट में आर. ए. सी, राजस्थान पुलिस पुरुष व महिला होम गार्ड्स, एनसीसी सीनियर डिवीजन गल्र्स बटालियन, जूनियर डिवीजन, एसपीसी की टुकडियों सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट व गार्ड्स ने भाग लिया। बच्चों द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया।
पुुलिस अधीक्षक समीर कुमार ने परेड एवं मार्च पास्ट का अवलोकन किया और पैवेलियन में अतिथियों के बैठने आदि की व्यवस्थाओं और मैदान में प्रदर्शित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित समय के अनुरूप अन्तिम रूप दिया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कल 25 जनवरी को सायंकाल पैवेलियन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
कल सर.के.एम. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिरोही। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को शाम 6.30 बजे सर.के.एम. विद्यालय में आयोजित होगी। इस रंगारंग कार्यक्रम में 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रस्तुतियां दी जाएगी।