अजमेर। पर्यावरण को समर्पित संस्था अपना अजमेर की ओर से चलाई जा रही वाहन मुक्त शनिवार मुहीम अब जन अभियान बनने लगा है। शनिवार को इसी कडी में फन-फिटनेस-फ्रीडम राईड साईकल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में हजारों की संख्या में युवाओं लगभग 4 किलोमीटर से अधिक साईकिल रैली में भाग लेकर शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
अपना अजमेर के सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि शनिवार को हरक्यूलस एवं बीएसए कम्पनी द्वारा ट्रेक एण्ड ट्रेल स्टोर साथ मिलकर अपना अजमेर ‘फन-फिटनस-फ्रीडम राईड’ साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली स्टेशन रोड स्थित एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी बाटा शोरूम के पास से शुरू हुई।
रैली को नानकराम नागरानी ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सामाजिक संस्थाओं सदस्यों के अलावा युवाओं और बुजुर्गों ने भी रैली में शिरकत की।
साईकिल रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर के साईक्लिस्ट उपजिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेन्द्र त्यागी, बॉस्केट बॉल के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं खिलाड़ी विनीत लोहिया, अपना अजमेर संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश, एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी से विमला, विनोद व ललित नागरानी, जयेश रॉय, लायन्स क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी, अमर सिंह राठौड़ ने किया।
यह चौराहा, बजरंग गढ़, मेडिकल कॉलेज एवं अग्रसेन चौराहा होते हुए स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर पर सम्पन्न हुई। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आयोजक समिति की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सभी को टी-शर्ट एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।