संता, डॉक्टर से:
जब मैं सोता हूँ तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर:
कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता:
कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं
अध्यापक:
वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संता:
‘वसन्तपंचमी’..!”
संता एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया,
इंटरव्यूकर्ताः Java के चार version बताइये,
संताः मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा ।
इंटरव्यूकर्ताः शबाश, अब सीधा घर जावा ।
यात्री ट्रेन से उतरा, उसने संता से पूछा –
“यह कौन-सा स्टेशन है ?”
संता हंसा, और जोर से हंसा,
जोर-जोर से हंसा, हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया…
और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –
“पगले, ये रेलवे स्टेशन है…!”
दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते
सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला:
‘इसे कहते हैं दिमाग.. सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा.’
संता के घर उसका विदेशी दोस्त आया
और
दरवाजे पर नीबू मिर्ची लटके देख चकराया और पूछा:
ये क्या है?
संता:
ये एंटी वायरस है। मेड इन इंडिया !!
टीचर: अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो अपनी टीचर को मां समझो….
संता: मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा….!!
संता: आज इतनी ठंड क्यों है?
बंता: सूरज नही निकला ना
संता: क्यों नही निकला?
बंता:
उसकी मम्मी ने नही निकलने दिया।
बोली कि ठंड में कहाँ जायेगा, पड़ा रह कम्बल में, फालतू की आवारागर्दी करेगा।