Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भाई का गर्मी में हुआ हाल बेहाल – Sabguru News
Home Humor भाई का गर्मी में हुआ हाल बेहाल

भाई का गर्मी में हुआ हाल बेहाल

0
भाई का गर्मी में हुआ हाल बेहाल
funny jokes
funny jokes
funny jokes

गर्मीया मे:-
भाई बेड पर लेट कर पन्खा चलाकर टीवी देख रहा होता है, बेहेन आती है हाथ में झाड़ू लेकर और पन्खे को बन्द कर देती है

सर्दियाँ मे:-
भाई बेड पर लेट कर पन्खा बन्द करके टीवी देख रहा होता है, बेहेन आती है हाथ में पोचा लेकर और पन्खा चालू कर देती है

है किसी में हिम्मत इस गुन्डागर्दि को रोकने की?????
—————–

टिल्लू – आपकी कितनी बीवियाँ हैं?

असलम(शेख़) – 6

टिल्लू – Sunday को Rest करते होंगे ?

असलम – वल्लाह.. मज़दूर की ज़िन्दगी में आराम कहाँ ?Sunday को साली आ जाती है …
————–

नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।

डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा :–

हे प्रभु,
मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए.
——————–

डियर वाट्स – अप

ना जाने कौन-कौन सा विटामिन है तुझमें..

जब तक….

तेरा दीदार न कर लूं कमजोरी सी रहती है..!!