एक महिला एक बच्चे को गोद में उठाये हुए बस में चढ़ी।
बस ड्राईवर ने उसके बच्चे कि तरफ देखा और कहा, “मैंने ऐसा बदसूरत बच्चा आज तक नहीं देखा।”
ड्राइवर के ऐसा बोलने से दुखी महिला पीछे जाकर सीट पर बैठ गयी। उसे ड्राईवर की बात का बुरा लगा था, इसलिए वह बहुत उदास थी।
उसके पास में बैठे आदमी ने पूछा “बहनजी क्या बात है? आप कुछ परेशान लग रही है।” महिला ने कहा, “अभी अभी ड्राईवर ने मेरी बेइज्जती की है।”
उस आदमी ने उसे सहानुभूति देते हुए कहा, “ऐसा कैसे कर सकता है वह , है तो जनता का नौकर ही, उसे इस प्रकार यात्रियों की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी।”
महिला ने कहा, “आप ठीक कहते हैं, मुझे लगता है कि मुझे उसकी बदतमीजी का जवाब दे देना चाहिए तभी मेरे मन को शांति मिलेगी।”
उस आदमी ने कहा तपाक से कहा, “ये बहुत अच्छी बात कही आपने, आप जाईये और… इस बंदर को मुझे दीजिये।”
ये भी पढ़े