Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
व्हाट्सप्प के मजेदार जोक्स – Sabguru News
Home Humor व्हाट्सप्प के मजेदार जोक्स

व्हाट्सप्प के मजेदार जोक्स

0
व्हाट्सप्प के मजेदार जोक्स
funny jokes in hindi
funny jokes in hindi

हम भारतीयों की एक खास आदत …

“कोई भी चीज़ साफ करनी हो तो,

एक गन्दा कपड़ा देना …

———-

Wife – तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।
.
Husband.. ने एक मुट्ठी मिट्टी उठा के Wife के हाथ मे दिया।
.
Wife- ये क्या है
.
Husband .- मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती।
.
Wife … एक थपड़ जड़ दिया और कहा ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का
———–

एक छोटे से गावं में एक बच्चा kaliya रहता था…
.
.
उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा “उल्लू”बोलकर
चिढ़ाते थे…
.
.
और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत
परेशान रहती थी।
.
.
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से kaliya
के बारे में पूछा
.
.
टीचर ने कहा कि “अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा”
.
.
यह सुनकर kaliya के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..
.
.
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था..
.
.
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..