Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पतंजलि बाबा का बिस्कुट पर कुछ यूँ कहना – Sabguru News
Home Humor पतंजलि बाबा का बिस्कुट पर कुछ यूँ कहना

पतंजलि बाबा का बिस्कुट पर कुछ यूँ कहना

0
पतंजलि बाबा का बिस्कुट पर कुछ यूँ कहना
Your dad was pigeon in the camera ..
funny jokes in hindi
funny jokes in hindi

पंतजलि के बिस्कुटों का वजन कम निकलने पर बाबा का कहना है ।

हमने तो तोलकर ही पैक किये पर बिस्कुटों ने योग करके अपना वजन कम कर लिया।

————–

एक आदमी टॉयलेट में बैठा था कि अचानक से
उसे साथ वाले टॉयलेट से आवाज़
आयी: “क्या हाल है..?”
.
आदमी घबरा के बोला: “ठीक हूँ”
.
फिर आवाज़ आयी: “क्या कर रहे हो…?”
.
आदमी: “ज़रूरी काम से बैठा हूँ…
.
” फिर आवाज़ आयी: “मैं आ जाऊं..?”
.
आदमी और घबरा के बोला: “नहीं नहीं, मैं अकेला ही ठीक हूँ.”
.
फिर आवाज़ आयी: “अरे यार मैं तुम्हे बाद में कॉल करता हूँ ।
कोई कमीना साथ वाले टॉयलेट से मेरे हर बात का जवाब दे रहा है…!!
———

पूजा के समय,
पत्नी ने पति से पूछा: – सुनो जी आपको “आरती” याद है न…??

.
.
पति: – हाँ…, वो पतली सी, काली आँखों वाली, सुन्दर सी,
, वही न…?