Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गडकरी ने उदयपुर में एलिवेटेड रोड के लिए दिए 400 करोड़  - Sabguru News
Home Breaking गडकरी ने उदयपुर में एलिवेटेड रोड के लिए दिए 400 करोड़ 

गडकरी ने उदयपुर में एलिवेटेड रोड के लिए दिए 400 करोड़ 

0
गडकरी ने उदयपुर में एलिवेटेड रोड के लिए दिए 400 करोड़ 

सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए सात नई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इनमें उन्होंने उदयपुर शहर की अतिप्रतिक्षित एलिवेटेड रोड को भी 400 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी।

गडकरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान में बीते तीन साल में नेशनल हाइवे से संबंधित जितने काम हुए हैं उतने 50 सालों में भी नहीं हुए थे। प्रदेश में पहले मात्र 35 राष्ट्रीय राजमार्ग थे जो अब दोगुने से भी अधिक बढ़कर 85 हो गए हैं। पिछले तीन सालों में हमने 10 हजार 430 करोड़ रुपए की 44 बड़ी परियोजनाओं का काम पूरा किया है।

गडकरी ने कहा ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर को जोड़ने वाले कोटा के हैंगिंग ब्रिज के काम की दिक्कतों को दूर कर इसे पूरा किया गया है। हमने तमाम बाधाओं को दूर कर इसे आधुनिक तकनीक से बनाया है। इसके बनने से अब भारी वाहन कोटा शहर के बाहर से निकलेंगे। इसी तरह जयपुर के रिंग रोड प्रोजेक्ट की राह में बाधाओं को दूर कर लिया गया है। हर हाल में समय पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। जयपुर-दिल्ली हाइवे का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बाकी काम 6 माह में पूरा हो जाएगा।

राज्य के गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि पिछले 3 सालों में मेवाड़ को 3300 करोड़ रुपए की सौगातें मिली हैं।
गड़करी ने की ये नई घोषणाएं:-

1.    उदयपुर जिले में कुण्डल से ईडर (गुजरात) वाया झाड़ोल-सोम-गुजरात सीमा तक एनएच-58 ई का 91 किमी लम्बाई का मार्ग 756 करोड़ रुपये से 2 लेन मय पेव्ड शोल्डर में विकसित किया जाएगा।

2.    स्वरूपगंज से रतलाम वाया कोटड़ा, सोम, खेरवाड़ा, डूंगरपुर, तलवाड़ा, बांसवाड़ा एनएच-927 ए के राजस्थान से गुजरने वाले 311 किमी सड़क मार्ग को 1656 करोड़ रुपये से 2 लेन मय पेव्ड शोल्डर में विकसित किया जाएगा। इससे सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले लाभान्वित होंगे।

3.    उदयपुर शहर में कोर्ट चैराहेे से रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले 1.60 किमी मार्ग पर एलिवेटेड सड़क का 400 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा।

4.    बीकानेर शहर में उरमूल सर्किल से रानी बाजार चैराहा तक 3.50 किमी मार्ग पर एलिवेटेड सड़क का 650 करोड़ रुपये से निर्माण होगा।

5.    जालौर व जोधपुर जिले से गुजरने वाली सड़क सोयला से बालेसर वाया ओसियां, तिवंरी तक के 126 किमी लम्बाई को नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा।

6.    जयपुर, टोंक व भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली सड़क सांगानेर से माण्डल वाया मालपुरा, फागी, केकड़ी, शाहपुरा तक के 212 किमी लम्बाई को नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा।

7.    गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से गुजरने वाली सड़क सूरतगढ़ से हिसार (हरियाणा) वाया जाखड़ावाली, रावतसर, नोहर, भादरा तक के 210 किमी लम्बाई को नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की घोषणा।