Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोंफिल्स ने जीता सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब – Sabguru News
Home Headlines मोंफिल्स ने जीता सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

मोंफिल्स ने जीता सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

0
मोंफिल्स ने जीता सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब
Gael Monfils wins the Citi Open for first title in more than two year
Gael Monfils wins the Citi Open for first title in more than two year
Gael Monfils wins the Citi Open for first title in more than two year

वाशिंगटन। फ्रांस के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स ने सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। मोंफिल्स ने यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 5-7, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी।

यह फरवरी 2014 में फ्रांस के मोंटपेलियर खिताब के बाद मोंफिल्स की पहली जीत है। उन्होंने मोंटपेलियर में फ्रांस के रिचर्ड गास्के को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इससे पहले यानिक नोआह और आर्थर एशे ने वाशिंगटन में सिटी ओपन खिताब जीता था।

जीत के बाद मोंफिल्स ने कहा कि मैं इन नामों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं। जाहिर तौर पर मेरा नाम इन दो स्टार खिलाड़ियों के बाद आएगा तो बेहद खुशी होगी। यह अनमोल है और मेरे लिए इसके मायने बहुत हैं। मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं।

मोंफिल्स ने पहले सेट में 5-7 से हारने के बाद वापसी की और दूसरा तथा तीसरा सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया। गत सप्ताह हाल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाले कार्लोविच ने दूसरे सेट में 5-4 से बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद वह लगातार पिछड़ते गये।

कार्लोविच ने कहा कि यदि यह साधारण मुकाबला होता तो बेशक मैं जीतता। मेरी सर्विस एक समय पर जाकर बंद हो गई। ऐसा होता है और मैं इसका आदी नहीं हूं लेकिन ऐसा हुआ। मैं जीतने के लिए आया था लेकिन यह टेनिस है और कुछ भी हो सकता है।