Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर : स्वाधीनता दिवस पर जुआं खेलते 22 पकड़े, 30 हजार बरामद - Sabguru News
Home Latest news उदयपुर : स्वाधीनता दिवस पर जुआं खेलते 22 पकड़े, 30 हजार बरामद

उदयपुर : स्वाधीनता दिवस पर जुआं खेलते 22 पकड़े, 30 हजार बरामद

0
उदयपुर : स्वाधीनता दिवस पर जुआं खेलते 22 पकड़े, 30 हजार बरामद

सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर शहर की स्पेशल टीम और अंबामाता थाना पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को जुआं खेलते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से 30 हजार रुपए बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा जुआ एवं सट्टा के खिलाफ अभियान चला रखा है इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुधीर जोशी के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस को शाम को स्पेशल टीम प्रभारी शैतान सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, योगेश कुमार, प्रहलाद कुमार, गणेशसिंह, यशपाल, सलीम खान द्वारा अम्बामाता थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह जुआं खेलते 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपए बरामद किए। गिरफ्तार व्यक्तियों में अधिकांश आदतन अपराधी हैं।

पुलिस ने प्रकरण में मोहम्मद शाहरुख पुत्र मोहम्मद यूनुस खान निवासी अहमद हुसैन कॉलोनी, इरफान पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी किशनपोल खांजीपीर, अजहर मंसूरी पुत्र यासिन खान निवासी 80 फीट रोड मल्लातलाई, फारुख पुत्र अहमद हुसैन निवासी फारुख आजम कॉलोनी, रेहान खान पुत्र रेहजुल हुसैन निवासी फारुख आजम कॉलोनी, मोहसिन पुत्र मोहम्मद सईद निवासी मल्लातलाई, वसीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी अहमद हुसैन कॉलोनी, इकबाल खान पुत्र मुश्ताक खान निवासी फारुख आजम कॉलोनी, शोयल खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी गांधीनगर, फिरोज पुत्र शमरोज बक्ष निवासी कौमी एकता नगर, फिरोज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी खेरादीवाड़ा, वाजिद खान पुत्र मुश्ताक खान निवासी मल्लातलाई, जहीर बख्श पुत्र शमरोज बख्श निवासी कौमी एकता नगर, मोहम्मद सलीम  पुत्र अहमद नूर निवासी छीपा कॉलोनी अम्बामाता, परवेज खान पुत्र शमरोज बख्श निवासी कौमी एकता नगर, वकार खान पुत्र सईद खान निवासी फारुख आजम कॉलोनी मल्लातलाई, साजिद पुत्र शफी मोहम्मद निवासी फारुख आजम कॉलोनी, मोहम्मद राशिद निवासी सज्जननगर मल्लातलाई, मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद बख्श निवासी कौमी एकता नगर मल्लातलाई, इमरोज पुत्र शतीक खान निवासी फारुख आजम नगर, नूर मोहम्मद पुत्र शुभान खान निवासी फारुख आजम कॉलोनी, मंजूर खान पुत्र मोहम्मद इकबाल खान निवासी कौमी एकता नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।