नई दिल्ली। अभिनेत्री गुल पनाग विभिन्न खेलों को खेलने की शौकीन भी हैं और उनका कहना है कि खेल लोगों को हमेशा एक नया उद्देश्य देते हैं।
गुल ने बताया कि मैं टेनिस, मैराथन में दौड़ने की शौकीन हूं और मेरा मानना है कि खेल लगातार आपको अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए प्रेरित करता है और नया उद्देश्य देता है। यह हर किसी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए।
35 की हुई देसी गर्ल प्रियंका चोपडा, बॉलीवुड ने दी बधाई
रुपहले पर्दे पर जल्द वापसी कर सकती हैं शिल्पा शेट्टी
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
गुल बेंगलुरु में 16 जुलाई को हुए किगंफिशर अल्ट्रा डर्बी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा कि मैं पांच साल की उम्र से घुड़सवारी कर रही हूं, मुझे घोड़ों से बेहद लगाव है और मुझे लगता है कि जब मैं सवारी करती हूं तब इंसान और घोड़े के बीच सबसे अच्छा तालमेल देखने को मिलता है।
‘डोर’, ‘धूप’ और ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं 38 वर्षीया अभिनेत्री का मानना है कि आजकल अलग व अनोखी तरह फिल्में बन रही हैं। गुल एक सामाजिक कार्यकर्ता, यात्री और राजनीतिज्ञ भी हैं।
उन्होंने कहा कि इंसान की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए और वह जीवन में हर भूमिका निभाने का आनंद लेती हैं।