Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इंफोसिस की कैशियर से कैंटीन के टॉयलेट में गैंगरेप – Sabguru News
Home India City News इंफोसिस की कैशियर से कैंटीन के टॉयलेट में गैंगरेप

इंफोसिस की कैशियर से कैंटीन के टॉयलेट में गैंगरेप

0
इंफोसिस की कैशियर से कैंटीन के टॉयलेट में गैंगरेप
gangrape with canteen cashier in maharashtra infosys pune campus
gangrape with canteen cashier in maharashtra infosys pune campus
gangrape with canteen cashier in maharashtra infosys pune campus

पुणे। पुणे के हिंजेवाडी इलाके में इंफोसिस परिसर की कैंटीन में कार्यरत कैशियर के साथ दो लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप की वारदात अंजाम दी। यह घटना 27 दिसंबर की है लेकिन इसका खुलासा 29 दिसंबर को हुआ।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पीडि़ता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार दो आरोपियों पारितोष बाग और प्रकाश महादिक 27 दिसंबर को टॉयलेट में घुसे। उस समय वह महिला अंदर ही थी।

gangrape with canteen cashier in maharashtra infosys pune campus
gangrape with canteen cashier in maharashtra infosys pune campus

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की के साथ बलात्कार किया जबकि दूसरे ने अपने मोबाइल फोन से फोटो ख्खींची तथा किसी को भी न बताने की धमकी दी। दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है।

सहायक पुलिस निरीक्षक सीएम सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।

इस मामले में इंफोसिस ने एक बयान जारी कर कहा कि घटना में एक अनुबंधित कर्मचारी शामिल है। कंपनी का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि यौन उत्पीडन के खिलाफ इसकी नीति कतई बर्दाश्त करने वाली नहीं है, जो अनुबंधित कर्मचारियों पर भी लागू होती है। पूरे कंपनी परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।