Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
most notorious gangster Anandpal singh's land occupied by government
Home Breaking कुख्यात आनंदपाल की दो सौ बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा

कुख्यात आनंदपाल की दो सौ बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा

0
कुख्यात आनंदपाल की दो सौ बीघा जमीन पर सरकार का कब्जा
most notorious gangster Anandpal singh's land occupied by government
gangster Anandpal singh
most notorious gangster Anandpal singh’s land occupied by government

जयपुर/नागौर। नागौर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल से जुड़ी करीब 80 करोड़ की दो सौ बीघा जमीन कुर्क कर ली है। बुधवार सुबह गांव खानपुर में आनंदपाल की जमीन कुर्क की गई। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवान हथियारों के साथ तैनात थे।

नागौर के पुलिस अधीक्षक नागौर परिस देशमुख ने बताया कि सोमवार को पुलिस की दबिश के दौरान आनंदपाल के दयानंद कॉलोनी स्थित मकान से खानपुर स्थित 190 बीस्वा 17 बीघा जमीन के कागजात जब्त कर जमीन की कुर्की की कार्रवाई के लिए एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था।

इस सम्बंध में मंगलवार को एसडीएम एमएल शर्मा ने जमीन को कुर्क करने व थानाधिकारी लाडनूं को रिसीवर नियुक्त करने के आदेश दे दिए। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है।

जिन लोगों के नाम से आनंदपाल व उसके गुर्गों ने जमीनें खरीदी है या उनके नाम इकरारनामे लिखवाए हैं उन सभी लोगों से अब पूछताछ की जा रही है।

जमीन के विवादित सौदों में बड़ी रकम के लेनदेन की जानकारी के बाद पुलिस की ओर से आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय व पंजीयक स्टाम्प को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।

बताया जाता है कि इन जमीनों को बेचने के लिए आनंदपाल का गुर्गा निर्मल भरतिया मंगलवार को लाडनूं पहुंचा था और कुछ लोगों से इन जमीनों को आठ करोड़ रुपए में बेचने का सौदा भी कर लिया था।

इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई तो तत्काल जवानों ने वहां दबिश दी। दबिश निर्मल भरतिया और लाडनूं का हिस्ट्रीशीटर बशीर खां नहीं मिले लेकिन बशीर के घर से जमीनों के दस्तावेज मिल गए थे।