Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गणपति विसर्जन के दौरान ऋषि और रणधीर कपूर ने पत्रकारों से की मारपीट – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood गणपति विसर्जन के दौरान ऋषि और रणधीर कपूर ने पत्रकारों से की मारपीट

गणपति विसर्जन के दौरान ऋषि और रणधीर कपूर ने पत्रकारों से की मारपीट

0
गणपति विसर्जन के दौरान ऋषि और रणधीर कपूर ने पत्रकारों से की मारपीट
Rishi and Ranbir Kapoor during Ganpati visarjan assault on journalists
Rishi and Ranbir Kapoor during Ganpati visarjan assault on journalists
Rishi and Ranbir Kapoor during Ganpati visarjan assault on journalists

मुंबई। गणेश विसर्जन के मौके पर कपूर परिवार ने पत्रकारों और अपने चाहने वालों के साथ ‘दुर्व्यव्हार’ किया। गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में कथित रूप से अभिनेता ऋषि कपूर और उनके भाई रणधीर कपूर को गणपति विसर्जन के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते दिखाया गया।

यह वीडियो ऑनलाइन खूब देखा जा रहा है। इसमें रणधीर को एक संवाददाता को ‘थप्पड़’ मारते हुए दिखाया गया। ऐसा लगता है कि संवाददाता ऑडियो बाइट के लिए उनके पास आ रहा था। उधर ऋषि ने एक व्यक्ति को धक्का दिया जो सेल्फी के लिए उनके पास आ रहा था, हालांकि यह साफ नहीं है कि वह मीडिया से ही था या केवल एक प्रशंसक था।

कपूर भाई चेम्बूर के आरके स्टूडियोज में स्थापित परिवार की गणेश मूर्ति के मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के पास समुद्र में विसर्जन के लिए जा रहे थे।