Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यौन शोषण के आरोप में गैस डीलीवरी ब्वॉय अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking यौन शोषण के आरोप में गैस डीलीवरी ब्वॉय अरेस्ट

यौन शोषण के आरोप में गैस डीलीवरी ब्वॉय अरेस्ट

0
यौन शोषण के आरोप में गैस  डीलीवरी ब्वॉय अरेस्ट
gas delivery boy arrested for sexual harassing a woman in kolkata
gas delivery boy arrested for sexual harassing a woman in kolkata
gas delivery boy arrested for sexual harassing a woman in kolkata

कोलकाता। यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने एक गैस डीलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी ने घर में काम करनेवाली नौकरानी के साथ गैस डीलीवर करते समय अश्लील आचरण किया और इसके बाद घर में घुसकर उसका यौन शोषण किया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 23 नवम्बर को साल्टलेक के जीसी ब्लॉक के 222 नम्बर मकान में सुजय मन्ना नामक आरोपी गैस डेलीवर करने गया था।

इसके बाद उसने नौकरानी से अश्लील हरकत की और नौकरानी के चिल्लाने पर वह फ़रार हो गया। पूरी घटना मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

उसी फुटेज के आधार पर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने उसे शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम की और न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें