Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भरूच में खतरनाक गैस रिसाव से मची अफरातफरी – Sabguru News
Home India City News भरूच में खतरनाक गैस रिसाव से मची अफरातफरी

भरूच में खतरनाक गैस रिसाव से मची अफरातफरी

0
भरूच में खतरनाक गैस रिसाव से मची अफरातफरी
BHARUCH : gas leakage at Ankleshwar industry colony's company
BHARUCH : gas leakage at Ankleshwar industry colony's company
BHARUCH : gas leakage at Ankleshwar industry colony’s company

भरुच। अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित जीआई इन्ड्रस्ट्रीयल साल्वेंट कंपनी में सोमवार की दोपहर को खतरनाक माने जाने वाली सल्फ्यूरिक एसिड फ्यूमिंग गैस के रिसाव होने से अफरातफरी मच गई।

गैस रिसाव होने की सूचना पाते ही जीआईडीसी के दमकल कर्मचारी स्थल पर आ गये थे व गैस रिसाव को रोकने का काम किया। गैस रिसाव से लोगो में भी खलबली मच गई थी। कंपनी के आसपास के गांवों के लोगो में दहशत व्याप्त हो गई थी।

कंपनी के वाल्व में आई क्षति की वजह से गैस रिसाव हुई जिस कारण कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी कंपनी छोड़कर बाहर भाग आये। गैस रिसाव की वजह से धुंध छा गई थी। गैस से कुछ लोगो ने गले व आंख में जलन की शिकायत व्यक्त की।