सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर की एक और झील उदयसागर के गेट 4 इंच खोल दिए गए हैं। इस नजारे को देखने के लिए बुधवार सुबह ही लोग वहां पहुंच गए।
उदयपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर उदयसागर में पानी की आवक उदयपुर शहर में स्थित पिछोला और फतहसागर झीलों से होती है। इन दोनों झीलों से छलकता पानी आयड़ नदी में होते हुए उदयसागर पहुंचता है। सोमवार को जगह-जगह बारिश के मद्देनजर सिंचाई विभाग ने पानी की तेज आवक की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल प्रबंधन के तहत उदयसागर के दोनों गेट 4-4 इंच खोल दिए गए।
इस गेट से छलकती जल राशि को देखने के लिए लोग सुबह ही वहां पहुंच गए। उदयसागर झील से छलकता पानी वल्लभनगर के सरजना बांध को भरेगा।