अलीगढ़। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की विजेता अदाकारा व मॉडल गौहर अली खान रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने अलीगढ़ पहुंचीं। यहां तीन तलाक और सोनू निगम के बयान पर किए गए सवालों पर वह चुप्पी साधे रहीं।
एक ज्वेलरी के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचीं अदाकारा जब पत्रकारों से रूबरू हुईं, तो उन्होंने कहा कि देश में इस समय काफी अच्छा माहौल है। मैंने एएमयू के बारे में काफी सुना है, लेकिन इस बार एएमयू जाना नहीं हो पाएगा। फिर कभी आऊंगी।
गौहर ने फिल्म ‘बेगम जान’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को मिली सफलता पर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
‘बिग बॉस’ के बारे पर पूछे जाने पर गौहर ने कहा कि वह मेरी जिंदगी का बेहतरीन अनुभव रहा। आज मैं जो भी हूं, उसी की बदौलत हूं।
तीन तलाक और धार्मिक कार्यो में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाए जाने की सोनू निगम की मांग के बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं जिसके लिए आई हूं उसके बारे में पूछिए, मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती। गौहर ने लोगों से पौधे लगाने और पानी बचाने की अपील की।