Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गौरी लंकेश मर्डर केस : राहुल के आरोपों पर भडकी बीजेपी, दिया ये कडा जवाब - Sabguru News
Home Karnataka Bengaluru गौरी लंकेश मर्डर केस : राहुल के आरोपों पर भडकी बीजेपी, दिया ये कडा जवाब

गौरी लंकेश मर्डर केस : राहुल के आरोपों पर भडकी बीजेपी, दिया ये कडा जवाब

0
गौरी लंकेश मर्डर केस : राहुल के आरोपों पर भडकी बीजेपी, दिया ये कडा जवाब
Gauri Lankesh murder: Rahul Gandhi slams RSS-BJP ideology, Nitin Gadkari says Congress VP talking nonsense
Gauri Lankesh murder: Rahul Gandhi slams RSS-BJP ideology, Nitin Gadkari says Congress VP talking nonsense
Gauri Lankesh murder: Rahul Gandhi slams RSS-BJP ideology, Nitin Gadkari says Congress VP talking nonsense

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर अंसतोष को कुचलने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है। राहुल ने कहा कि जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है, उसे चुप करा दिया जाता है।

राहुल बेंगलुरू में हुई पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर प्रतिक्रिया कर रहे थे। राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री चुप हैं और प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा। जबकि मुद्दा यह है कि विचारधारा ही आवाजों को शांत कराने की है।

उन्होंने कहा कि कभी कभी दबाव में प्रधानमंत्री कुछ बयान देते हैं। लेकिन यह पूरा विचार अंसतोष को कुचलने का है। राहुल ने आगे कहा कि इस देश का इतिहास अहिंसा का रहा है.. हत्या को न्यायसंगत नहीं ठहराया जा सकता।

राहुल ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

राहुल ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और एआईसीसी के महासचिव से बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ कर दंडित किया जाएगा।

राहुल के आरोपों पर गडकरी ने कहा, विपक्ष गैर जिम्मेदाराना

राहुल गांधी द्वारा गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी पर अंगुली उठाने का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा और पार्टी से जुड़ा कोई संगठन पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में शामिल नहीं है।

गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बहुत गैर जिम्मेदाराना है कि अपराध के लिए दूसरे राजनीतिक दलों के अध्यक्ष भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं।

गडकरी ने हत्या पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर हो रही आलोचना पर उनका बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी मामलों पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकते।

गडकरी ने कहा कि हत्या की उचित जांच होनी चाहिए। दोषी को जेल में होना चाहिए। भारत सरकार, भाजपा और हमसे जुड़ा कोई संगठन इस हत्या में लिप्त नहीं है।

गडकरी ने कहा कि एक राजीनितक दल के अध्यक्ष ने इस घटना पर गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वह आरोप आधारहीन है और झूठा है। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। गडकरी ने उन लोगों की भी आलोचना की, जो इस हत्या पर मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि मोदी देश से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया नहीं दी और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। प्रधानमंत्री हर चीज पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते।

गडकरी ने कहा कि कर्नाटक की कानून-व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, जो कांग्रेस के हाथों में है। इसके लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत है।

बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हत्या की निंदा करते हुए कहा था कि यह एक जीता जागता उदाहरण है कि समाज में असहिष्णुता और कट्टरता अपना बदसूरत सिर उठा रही है।

जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी भाजपा के खिलाफ बोलेगा, उसे चुप करा दिया जाएगा।

मंगलवार रात 55 साल की वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के सामने ही गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी।

https://www.sabguru.com/funeral-of-journalist-gauri-lankesh-in-bangalore/

https://www.sabguru.com/intolerance-bigotry-raising-its-ugly-head-in-society-sonia-gandhi-on-gauri-lankeshs-murder/

https://www.sabguru.com/senior-journalist-gauri-lankesh-shot-dead-at-her-house-in-bengaluru/