Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बांग्लादेश में समलैंगिक कार्यकर्ताओं का संदिग्ध हत्यारा अरेस्ट – Sabguru News
Home World Asia News बांग्लादेश में समलैंगिक कार्यकर्ताओं का संदिग्ध हत्यारा अरेस्ट

बांग्लादेश में समलैंगिक कार्यकर्ताओं का संदिग्ध हत्यारा अरेस्ट

0
बांग्लादेश में समलैंगिक कार्यकर्ताओं का संदिग्ध हत्यारा अरेस्ट
gay right activists murders : Bangladesh makes arrest
gay right activists murders :  Bangladesh makes arrest
gay right activists murders : Bangladesh makes arrest

ढाका। बांग्लादेश में पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर अप्रेल में हुई दो समलैंगिक बांग्लादेशी कार्यकर्ताओं की हत्या का संदेह है।

ढाका मेट्रो पुलिस के उपायुक्त मारुफ हुसैन सरदार ने कहा कि शरीफुल इस्लाम नामक इस व्यक्ति को रविवार सुबह कुश्तिया जिले से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त सरदार ने कहा कि शरीफुल इस्लाम एक इस्लामी आतंकवादी धड़े से ताल्लुक रखता है। जासूसी शाखा के उपायुक्त मशरुकुर रहमान खालिद ने कहा कि शिहाब (शरीफुल) अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का कार्यकर्ता है। वे कार्यकर्ताओं की हत्याओं के बाद से खुलना में छिपे बैठे थे।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को यूएसएआईडी के प्रोग्राम ऑफिसर सुलहज मन्नान और बांग्लादेश की एक समलैंगिक पत्रिका के संपादक व सहयोगी कार्यकर्ता महबूब रब्बी टोनोय की छह हमलावरों ने राजधानी ढाका के एक अपार्टमेंट में धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी।

इन हत्याओं और पूर्व में हुई छह ब्लॉगरों की हत्याओं की जिम्मेदारी आतंकवादी धड़े अंसाररुल्लाह बांग्ला ने ली थी, जो कथित तौर पर अलकायदा से संबद्ध है।