गया। जदयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी को गया जिला जज ने घर से शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। वहीं अग्रिम जमानत के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस डायरी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी।
आदित्य सचदेव हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की मां एमएलसी मनोरमा देवी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बता दें की मनोरमा देवी के वकील ने अग्रिम जमानत के साथ-साथ गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आग्रह किया था लेकिन कोर्ट ने नामंजूर कर दिया।
रॉकी की तलाश में पुलिस ने जब उसकी मां मनोरमा देवी के घर छापेमारी की थी तो वहां से छह शराब की बातलें बरामद हुई थीं। इस मामले में रॉकी और उसके पिता बिंदी यादव मुख्य आरोपी बनाए गए थे और गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
बाद में घर मनोरमा देवी के नाम पर होने की जानकारी मिलने पर उनका नाम भी इस केस में जोड़ा गया था।