सबगुरु न्युज- सिरोही। खण्ड़ेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना के तत्वावधान में शुक्रवार को खण्ड़ेलवाल छात्रावास सिरोही में विश्व शान्ति की कामना के साथ सकारात्मक ऊर्जा के संचार, सौहार्द, अनिष्ट के निवारण, सद्भावनाओं एवम् सत्प्रवृतियों के अभिवर्धन, सम्पन्नता एवम् विकास आदि की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से आयोजित ५१ कुण्डीय महामृत्युंजय- गायत्री यज्ञ में हजारों समाज बन्धुओं ने भाग लेकर आहुतिया दी।
महासंघ के मगरा परगनाध्यक्ष लोकेश खण्ड़ेलवाल ने बताया कि दो दिवसीय महायज्ञ के पहले दिन जोधपुर संभाग सहित बनासकांठा जिले एवम् बडी तादाद में प्रवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजन के लाभार्थी परिवार कैलाशनगर हाल बैंग्लोर निवासी सुरेश कुमार लादुचन्द खुटेटा परिवार ने मुख्य वेदी पर आहुतियां दी। आयोजक परिवार के कंचनदेवी, कुलदीप कुमार, लता देवी, मनवारीलाल, जसवन्ती देवी आदि ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष कैलाश खण्ड़ेलवाल, महामंत्री कन्हैयालाल नाटानी, जगदीश खण्ड़ेलवाल, आबूगोड परगनाध्यक्ष दिनेश नाटानी, सिरोही के हिम्मतमल खुटेटा, मगरा के लोकेश खण्ड़ेलवाल, मालाणी के पारसमल, पोसालिया के शंकरलाल, गोडवाड के भगवती प्रसाद, खुणी के निर्मल कुमार, रोई के शंकरलाल, भीतरोट के कैलाश लवली, महासंघ उपाध्यक्ष रूपचंद, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल, झोरा के दिलीप कुलवाल, गुलाबचन्द भुरूडी, भरतभाई डीसा, डाॅ. डायालाल धानेरा, नैमीचन्द झाडोली, श्रवण रेवदर, राजेन्द्र मण्ड़वाडा, लेखराज नांदिया, रामलाल गोल, भीमराज, भरत कुमार मोहब्बतनगर, रमेश ओर, अशोक कायथवाल, जयन्तिलाल नाटानी बैंग्लोर, माणकचन्द पोसालिया, बाबुलाल रानी, भंवरलाल रोहिडा सहित भारी संख्या में समाज के स्त्री पुरूष उपस्थित थे।
-हुए कई अनुष्ठान
बांसवाड़ा से आये त्रिपुरा सुन्दरी शक्ति पीठ के यज्ञाचार्य पंडित कपिल त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में पंडित प्रशान्त भट्ट, पंडित गणेश शर्मा, पंडित प्रभव पण्डया आदि विप्रवर ब्राह्मणों ने अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
प्रातः काल प्रायश्चित कर्म हवन के पश्चात् स्थापित देवता, पंचदेव पूजन, राजराजेश्वरी व महामृत्युंजय रूद्र का राजउपचारी महापूजा विधान, श्रीचक्र विधान, सामुहिक रूप से इष्ट ठाकूरजी चारभूजाजी सहित अपने अपने कुल देवताओं व अग्नि देव का आव्हान किया गया।
इस मौके पर नवग्रहों की शान्ति, श्री षुडक्षाक्षरी श्री विद्या मूल मंत्र व ललिता सहस्त्र पाठ, खडगमाला स्त्रोत पाठ, भूमि जाग्रति समस्त दोष निवारण, निमित शान्ति यज्ञ, गुरूचरण, पादुका पूजन के साथ यज्ञ-यज्ञादि समस्त कर्म सम्पन्न कराये गये।
-1008 दीप यज्ञ व महाआरती से होगा नव वर्ष का स्वागत
खण्ड़ेलवाल समाज द्वारा १००८ दीप यज्ञ से आज शनिवार को सदर बाजार सिरोही स्थित चारभुजा मंदिर में रात्रि को नये कलैण्ड़र वर्ष का स्वागत किया जाएगा।ा दिनभर विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ संकीर्तन होगा।
लोकेश खण्ड़ेलवाल ने बताया कि शनिवार को नये कलैण्डर वर्ष २०१७ की पूर्व संध्या पर रात्रि ०९ बजे खण्ड़ेलवाल छात्रावास में राजाराम महाराज एवम् बाल सन्त बांकेबिहारी महाराज के सान्निध्य मंे प्रवचन एवम् भजन कीर्तन का आयोजन होगा। इसके बाद सभी जन रात्रि १२ बजे संकीर्तन करते हुए मंदिर पहुंचेंगें, जहां महाआरती कर नये साल का स्वागत किया जाएगा। इससे पूर्व प्रातः महायज्ञ के तहत् स्थापित देवताओं का आव्हान पूजन राजउपचारी विधि से किया जायेगा तत्पश्चात् समस्त उपस्थित खण्ड़ेलवाल समाज बन्धुओं द्वारा पूर्णाहूति आदि सभी कर्म विधि विधान पूर्वक सम्पादित किये जायेंगे।