नई दिल्ली। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केंटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने बताया कि अगले दो हफ्ते में अमूल 7 से 8 तरह के फ्रोजेन स्नैक्स जैसे परांठा, पेटीज और समोसा लॉन्च करेगा।
प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए अमूल अगले दो साल में तकरीबन 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। इसके लिए नए प्लांट्स लगाए जाएंगे। लेह-लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी और जैसलमेर से लेकर शिलांग तक अमूल के 66 डिपो और 2 लाख आउटलेट हैं।
उल्लेखनीय है कि अमूल की शुरुआत 14 दिसंबर 1946 में एक डेयरी उत्पाद सहकारी आंदोलन के रूप में शुरू थी। अमूल ही वह ब्रांड है जिसने भारत में श्वेत क्रांति की नींव रखी थी जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया था।
आज बाजार में दूध, मक्खन, घी, चॉकलेट, मिठाई से लेकर ढेरों उत्पाद बाजार में हैं और लोगों की पसंद में शुमार हैं।