चंडीगढ़। आम भारती की पहली महिला ओलंपिक पहलवान गीता फोगाट रविवार की रात में विवाह के बंधन में बंध गई। गीता फोगाट की शादी कई मायने में यादगार रही।
गीता फोगाट ने परम्पराओं से हटकर शादी में आठ फेरे लिए। यह आठवां फेरा गीता फोगाट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को समर्पित किया।
देश की प्रसिद्ध महिला पहलवान गीता फोगाट की शादी की तैयारियां काफी पहले से ही हो रही थी। गीता फोगाट को शादी के अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए राजनीतिक व फिल्म जगत की कई हस्तियां उपस्थित थे।
दोपहर में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दंगल की पूरी यूनिट के साथ गीता फोगाट को शादी का शगुन देने पहुंचे थे। रविवार की रात्रि में लगभग साढ़े नौ बजे गीता फोगाट केे गांव चरखी दादरी के बलाली में बारात पहुंची।
बरात लेकर पहुंचे दूल्हे पहलवान पवन का स्वागत काफी धूमधाम से किया गया। शादी के अन्य रस्मों के साथ दूल्हे की नीम झराई ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक व गीता फोगाट की बहनों के साथ किया।
शादी के फेरे के वक्त पंडित ने आठ फेरे लगवाए। आठवां फेरा गीता फोगाट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा देने के लिए लिया। शादी में कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल थी। जिनमें इनेलो के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।