Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेबी बंप के साथ जेनेलिया ने दिए पोज, हाथ थामें साथ दिखे रितेश – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बेबी बंप के साथ जेनेलिया ने दिए पोज, हाथ थामें साथ दिखे रितेश

बेबी बंप के साथ जेनेलिया ने दिए पोज, हाथ थामें साथ दिखे रितेश

0
बेबी बंप के साथ जेनेलिया ने दिए पोज, हाथ थामें साथ दिखे रितेश
Genelia Deshmukh flaunts her baby bump at vikram phadnis's silver jubilee celebration
Genelia Deshmukh flaunts her baby bump at vikram phadnis's silver jubilee celebration
Genelia Deshmukh flaunts her baby bump at vikram phadnis’s silver jubilee celebration

मुंबई। हाल ही में फैशन डिजाइनर विक्रम फडनिस की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच जेनेलिया और रितेश देशमुख की पॉपुलर और हॉट रोमांटिक जोड़ी भी देखने को मिली।

जेनेलिया के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाहें काफी समय से इंडस्ट्री में थीं, लेकिन खुलकर जेनेलिया कभी इस बीच मीडिया के सामने नहीं आईं। विक्रम की इस पार्टी के दौरान जेनेलिया ने न सिर्फ अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया बल्कि बिना किसी हिचकिचाहट के फोटो भी खिंचवाए।

इस दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान जेनेलिया का वजन भी थोड़ा बढ़ा है। काले और सुनहरे रंग के सलवार-कमीज में जेनेलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।

कुछ समय पहले जब मुंबई के बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर उन्हें उनके पति रितेश और दोस्त फराह खान के साथ देखा गया था, तभी से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर थी।

फरवरी 2012 में रितेश और जेनेलिया ने शादी की थी और उनके पहले बेटे रिआन रितेश देशमुख का जन्म नवंबर 2014 में हुआ था।