Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जनरल बोगी में भी होंगे चार्जिंग प्वाइंट - Sabguru News
Home India City News जनरल बोगी में भी होंगे चार्जिंग प्वाइंट

जनरल बोगी में भी होंगे चार्जिंग प्वाइंट

0
जनरल बोगी में भी होंगे चार्जिंग प्वाइंट
mobile charger points will install in general coaches of trains

railway

नई दिल्ली। भारतीय रेल की जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे देश में चलने वाली सभी ट्रेनों के जनरल कोचों में मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने पर काम शुरू कर रही है।

विभाग का यह दावा है कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 3 हजार जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगा दिए जाएंगे। रेलवे के अनुसार जिन ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने हैं उसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम, श्रमशक्ति एक्सप्रेस प्रमुख रूप से शामिल हैं।

काफी समय से रेल की जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों और मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की शिकायत रही है कि ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट न होने से उन्हें खासी परेशानी होती है। अभी देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों के साथ ट्रेनों के एसी कोच एवं स्लीपर कोच में ही यह मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं।     रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए इस साल रेलबजट में ऐलान किया था कि वह जनरल कोचों में भी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध कराएंगे।

इसी के तहत फिलहाल रेलवे जिन ट्रेनों के जनरल कोचों में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, उसमें वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस के साथ, चैरीचैरा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, कालका मेल, संगम एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, इलाहाबाद-अहमदाबाद, लिच्छवी, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। इसमें एनसीआर जोन की भी कई ट्रेनें शामिल हैं।