लंदन। ब्रिटेन की इंडिपेंडेंस पार्टी ने घोषणा की है कि वह आम चुनाव में अपने घोषणापत्र में सार्वजनिक रूप से मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्का या पूरे चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगाने का वादा करेगी।
पार्टी नेता पॉल नट्टल ने 8 जून को होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर सोमवार को ‘एकता का एजेंडा’ लांच करेंगे। वह शरिया कानून को गैरकानूनी घोषित करने का प्रस्ताव भी रखेंगे।
पार्टी के घोषणापत्र में यह सुझाव दिया जा सकता है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति पर यह कानूनी बाध्यता होगी कि वह महिला खतना के बारे में कोई भी जानकारी होने पर उसे पुलिस को सूचित करेगा।
पूर्व यूकेआईपी नेता नाइजेल फराज ने 2010 में बुर्के पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा था, लेकिन पार्टी ने इस नीति को छोड़ दिया था और अपने 2015 के घोषणापत्र में इसे जगह नहीं दी थी।
फ्रांस सहित कई यूरोपीय देशों में सार्वजनिक स्थानों में पूरा चेहरा ढकना प्रतिबंधित है।