लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी अपने नवजात जुड़वा बच्चों एला और एलेक्जेंडर की तस्वीरें इटली में छुट्टियां मनाने के दौरान अवैध रूप से लिए जाने पर पापाराजी (हस्तियों की तस्वीरें खींचकर उन्हें बेचने वाले स्वतंत्र फोटोग्राफर) पर मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं।
एक फ्रेंच पत्रिका ने जॉर्ज और उनकी पत्नी अमाल को उनके लेक कोमो स्थित घर में बच्चों को गोद में लिए तस्वीरें प्रकाशित कीं। जॉर्ज ने अपने बयान में कहा कि पिछले हफ्ते वॉयसी पत्रिका के फोटोग्राफरों ने हमारी दीवार फांदकर, घर के अंदर पेड़ों पर चढ़कर अवैध रूप से नवजात बच्चों की तस्वीरें लीं। कोई भ्रम में न रहे, फोटोग्राफरों, एजेंसी और पत्रिका पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की सुरक्षा यह मांग करती है। जॉर्ज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रेंच पत्रिका के एक प्रतिनिधि ने कहा कि जॉर्ज और अमाल क्लूनी पिछले कुछ सालों से लोकप्रिय शख्सियत हैं। सितंबर 2014 में वेनिस में हुई दोनों की शादी की तस्वीरों को दुनियाभर में देखा गया। दोनों जुडवां बच्चों की पैदाइश पर भी काफी बातें कही गईं जो खुद इनके माता-पिता और परिजनों ने कही थीं।
उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर शुक्रवार को वॉइसी में तस्वीरें छापी गईं। लोग जॉर्ज क्लूनी को पसंद करते हैं, वे तस्वीरें क्लूनी, उनकी पत्नी और बच्चों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएंगी।