Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जॉर्ज क्लूनी, अमल बच्चे के प्रसव पर 10 लाख डॉलर से अधिक खर्च करेंगे – Sabguru News
Home Entertainment Dil Ki Baat जॉर्ज क्लूनी, अमल बच्चे के प्रसव पर 10 लाख डॉलर से अधिक खर्च करेंगे

जॉर्ज क्लूनी, अमल बच्चे के प्रसव पर 10 लाख डॉलर से अधिक खर्च करेंगे

0
जॉर्ज क्लूनी, अमल बच्चे के प्रसव पर 10 लाख डॉलर से अधिक खर्च करेंगे
George Clooney, wife Amal to spend over USD 1 million on delivery
George Clooney, wife Amal to spend over USD 1 million on delivery
George Clooney, wife Amal to spend over USD 1 million on delivery

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल क्लूनी अपने जुड़वा बच्चों के प्रसव पर कथित रूप से 10 लाख डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च करने की योजना बना रहे हैं।

इससे पहले कहा गया था कि 55 वर्षीय अभिनेता ने लंदन के चेल्सी एंड वेस्टमिंस्टर हॉस्पिटल के पूरे केनसिंग्टन विंग को आरक्षित करा लिया है।

जॉर्ज ने अस्पताल के जिस विंग को आरक्षित कराया है, उसका एक सप्ताह का किराया 588,000 डॉलर है।

रिपोर्ट के अनुसार अमल प्रसव के दौरान देखभाल के लिए दो सहयोगियों को भी लॉस एंजेलिस से ले जाएंगी, उन पर 30,000 डॉलर खर्च होंगे और इटली की मालिश करने वाली ने 5,000 डॉलर की मांग की है। यह जोड़ा अपनी उदारता के लिए जाना जाता है।

इस महीने की शुरुआत में दंपती ने घर की मरम्मत से होने वाले शोर के मद्देनजर मुआवजा पैकेज के रूप में अपने पड़ोसियों को 45,000 पाउंड का भुगतान किया था।