पेरिस। जर्मनी की विमान सेवा लुफ्थांसा का एक विमान एयरबस ए-320 आज फ्रांस के दक्षिणी अल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 142 यात्रियों और चालकदल के 6 सदस्यों के मरने की आंशका है।
फ़्रांसीसी पुलिस और विमानन अधिकारियों का कहना है कि बार्सिलोना(स्पेन) से डसलडोर्फ़(जर्मनी) जा रहा विमान अल्प्स पर्वत श्रृंखला के उपर हादसे का शिकार हुआ है।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांड ने कहा है कि हादसे में किसी के बचने की संभावना बेहद कम है।
फ्रांसीसी सरकार ने हादसे के बाद के हालात से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय सेल का गठन कर दिया है। ओलांड ने कहा कि हादसा बेहद दुर्गम स्थान पर हुआ है जहा पहुँचना मुश्किल है।