नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जर्मन रिसर्च स्कॉलर महिला से छेड़छाड़ मामले में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित जर्मन महिला ने दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से आरोपी मकान मालिक के खिलाफ शिकायत की थी।
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता दीपेन्द्र पाठक ने बताया कि इस मामले में आरोपी मकान मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मकान मालिक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पीड़ित विदेशी महिला की शिकायत के मुताबिक 30 नवम्बर को वह घर पर अकेली थी। मकान मालिक की पत्नी और बच्चे बाहर गए हुए थे।
इसी बात का फायदा उठाकर मकान मालिक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने 5 दिसम्बर को डीसीडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने को कहा था।