डार्टमंड। जर्मन फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने पेनाल्टी शूटआउट में डार्टमंड को 5-4 से मात देकर जर्मन सुपर कप-2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सिग्नल-इडुना पार्क में खेले गए इस रोमांचक मैच में जीत हासिल कर बायर्न ने अपना सुपर कप खिताब बचाए रखा।
क्रिस्टियन पुलिसिक (12वें मिनट) ने पहले हाफ की शुरुआत में गोल दागकर डार्टमंड का खाता खोला और उसे अच्छी शुरुआत दी। इसकी प्रतिक्रिया में रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 18वें मिनट में बायर्न के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
दूसरे हाफ में पिएरे-एमेरिक अबुमेयांग ने 71वें मिनट में दूसरा गोल कर डार्टमंड को 2-1 से बढ़त दी। इस पल में डार्टमंड के पास जीत का मौका था, लेकिन 88वें मिनट में रोमन बुर्की की ओर से अपने ही पाले में किए गए गोल की गलती क्लब को भारी पड़ गई।
बुर्की के अपने ही पाले में किए गए गोल का परिणाम बायर्न को मिला और इस कारण स्कोर 2-2 से बराबरी पर आ गया। अतिरिक्त समय में परिणाम न निकलने के बाद दोनों टीमों को छह-छह पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया।
इसमें बायर्न के लिए लेवानडॉस्की, किमिच, रूडी, आर्तुरो विडाल, सुले ने गोल स्कोर किए, वहीं डार्टमंड की ओर से चार खिलाड़ी देम्बेले, फिलिप, अबुमेयांग, कास्ट्रो ही गोल कर पाए। इसके तहत बायर्न ने डार्टमंड को 5-4 से मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।