पेरिस। जर्मन विमान कंपनी लुफ्तांसा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की छानबीन कर रहे दल ने यह संसनीखेज खुलासा किया है कि यात्री विमान के सहायक चालक ने ही जानबूझ कर विमान को नीचे गिराया था। जिसके कारण वह आल्प्स पवर्त श्रृंख्ला पर टकराकर नष्ट हो गया।
लुफ्तांसा की सस्ती विमान सेवा जर्मन विंगस का स्पेन से जर्मनी जा रहे इस विमान में 150 लोग सवार थे जो सभी मारे गये।
मार्सिले के अभियोजक ब्राइस रोबिन ने प्रारंभिक जांच के नतीजों के बारे में संवाददाताओं को बताया कि चालककक्ष (कॉकपीट) के वायस रिकॉर्डर से पता चला है कि सहायक पॉयलट ने मुख्यचालक को वहां से बाहर निकाल दिया और कॉकपीट को अंदर से बंद कर दिया।
चालक सीट पर आने के बाद उसने विमान को नीचे लाने वाली प्रणाली का बटन दबा दिया, जिसके बाद विमान 10 मिनट के अंदर सीधे नीचे 6 हजार फीट तक आ गया। विमान इससे पहले 36 हज़ार फीट पर था। जहां वह पर्वतचोटी से टक्करा गया।
अभियोजक के अनुसार सहायक पायलट ने जानबूझ कर यह आत्मघाती कदम उठाया। उसकी इस हरकत के पीछे क्या कारण था यह अभी स्पष्ट नही है। मीडिया के अनुसार सहायक पायलट 28 वर्षीय एंड्रीयस लुबिट्स जर्मन नागरिक है।
जर्मन गृहमंत्रालय के अनुसार सहायक पायलट के किसी आतंकवादी गुट से जुड़े होने के बारे में कोई सूचना नही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विमान चालकों के पृष्ठभूमि की पूरी छानबीन की जाती है जिसमें उनके किसी आतंकवादी या उग्रवादी गुट से संभावित संबंधों की भी जानकारी इक्कठी की जाती है।