नई दिल्ली। भारतीय निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुंबई-लंदन फ्लाइट जर्मनी के हवा क्षेत्र में गुम हो गई। जिसके बाद जर्मन सरकार ने अपने दो लड़ाकू विमानों की मदद से जेट एयरवेज के विमान को ढूंढा और फिर से उसका एटीसी से संपर्क करवाया।
जेट एयरवेज ने बयान जारी कर बताया कि 16 फरवरी को उनकी फ्लाइट 9 डब्ल्यू 118 मुंबई से लंदन जा रही थी। उसमें 330 यात्री और 15 क्रू सदस्य मौजूद थे। जर्मनी के ऊपर से उड़ान भरते वक्त विमान का स्थानीय एटीसी से संपर्क टूट गया।
जिसके बाद किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए जर्मन सरकार ने तुरंत अपने दो लड़ाकू विमानों को मदद के लिए भेजा। जर्मन लड़ाकू विमानों ने जेट एयरवेज के विमान को खोजकर उसका फिर से एटीसी से संपर्क स्थापित करवाया।
जेट एयरवेज ने डीजीसीए सहित सभी संबंधित एजेंसियों को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी है। साथ ही उस फ्लाइट के पूरे क्रू को जांच पूरी होने तक उड़ान भरने से रोक दिया है।