अक्रा। घाना की संसद के बहु-मंजिला कार्यालय परिसर में मंगलवार देर शाम आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार आग मंगलवार देर रात 12 मंजिला कार्यालय भवन की 10वीं मंजिल के पूर्वी भाग में लगी।
फिलहाल आग के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घाना के राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा (जीएनएफएस) के कर्मी भीषण आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
बहुमत के नेता ओसी काई मेन्साह-बोन्सू ने मीडिया को बताया कि उन्हें 10वीं मंजिल से निकलने वाले धुएं के बारे में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उस वक्त वहां मौजूद अग्निशामक प्रवेश द्वार से भीतर नहीं आ पाए। उन्होंने हालांकि आग पर काबू पाने में अग्निशमन सेवा की क्षमता में भरोसा जताया।