Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे गुलाम अली – Sabguru News
Home India City News वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे गुलाम अली

वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे गुलाम अली

0
वाराणसी के संकटमोचक मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे गुलाम अली
Ghulam Ali to performance at Sankat Mochan temple in Varanasi
Ghulam Ali to performance at Sankat Mochan temple in Varanasi
Ghulam Ali to performance at Sankat Mochan temple in Varanasi

वाराणसी। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली यहां संकटमोचन मंदिर में मंगलवार से शुरू हो रहे छह दिन के एक संगीत समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र ने बताया कि गुलाम अली वाराणसी पहुंच चुके हैं और वह करीब 60 अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

संकट मोचन मंदिर के अनूठे परिवेश में हर साल संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है और पिछले 70-90 वर्षों से निरंतर इसका आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में संगीतकार बिना किसी पारिश्रमिक के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।

इस समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे अन्य कलाकारों में गायक अनूप जलोटा, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, प्रयात बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया, शास्त्रीय गायक राजन व साजन मिश्र, वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, संतूर वादक भजन सोपोरी, गायक पंडित विश्वनाथ आदि शामिल हैं।