बीजिंग। चीन के युन्नान प्रांत में अब तक का सबसे विशाल मशरूम पाया गया है। यह मशरूम 1.8 मीटर की परिधि में है और इसका वजन आठ किलोग्राम है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मशरूम पुअर शहर के पुअर सन रीवर नेशनल पार्क में मिला है। अधिकारियों ने बताया कि इसका आधा हिस्सा पत्तियों से ढका था और आधा खुला हुआ था। इसमें कई परतें थीं और रंग भूरा था।
क्षेत्र में पाए गए सबसे बड़े मशरूम के बारे में कवक विज्ञानियों का कहना है कि यह खाने लायक नहीं है।
एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि मैं यहां 40 से अधिक वर्षो से रह रहा हूं, लेकिन इस तरह का पहले कभी कुछ नहीं देखा।
पार्क उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र के संक्रमण क्षेत्र में है और यहां कई सारे पौधे और वन्यजीव हैं।